IPL 6 Teams and Squad

Tuesday 27 March 2012

Dhoni And Ashwin Climb Up In ICC ODI Ranking - Dainik Jagran

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और ऑफ स्पिनर आर अश्विन आइसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। धौनी बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, वही अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर हैं।

भारत के जिन बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, उनमें सचिन तेंदुलकर दो पायदान ऊपर 27वें और सुरेश रैना चार पायदान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन ने ऑलराउंडरों की सूची में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन से फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के इस बीच पहले की तरह 117 रेंटिंग अंक हैं और वह टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर छूटने के बाद चार रेटिंग अंक गंवाए हैं, लेकिन वह अब भी नंबर एक पर काबिज है। इसके विपरीत वेस्टइंडीज ने सात रेटिंग अंक हासिल किए और वह 86 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर है।
श्रीलंका एशिया कप में सारे मैच गंवाने के कारण इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया है, जबकि पाकिस्तान को खिताब जीतने पर एक रेटिंग अंक मिला है तथा वह तालिका में छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।

For More Cricket News in Hindi Please Visit www.jagran.com 

No comments:

Post a Comment