IPL 6 Teams and Squad

Tuesday 3 April 2012

Get Ready For IPL 5 2012 - Dainik Jagran

Cricket News in Hindi - एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में दर्शकों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए विशेषज्ञों ने क्रिकेट का नया व छोटा प्रारूप ट्वंटी-20 का इजाद किया। लेकिन इससे व्यावसायिक लाभ कमाने का तरीका दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई ने ढूंढा। उसने यूरोपीय देशों में फुटबाल लीग की लोकप्रियता को देखते हुए इसी फंडे को क्रिकेट में भी आजमाने का फैसला किया।
बोर्ड ने इस काम की जिम्मेदारी बोर्ड के तत्कालीन उपाध्यक्ष ललित मोदी को सौंपी जिन्हें क्रिकेट से व्यवसायिक लाभ कमाने अच्छा तजुर्बा था। मोदी ने इंगलिश प्रीमियर लीग की तर्ज पर क्रिकेट के फटाफट प्रारूप ट्वंटी-20 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा की।
लीग को रोमांचक बनाने के लिए बोर्ड ने दुनिया के सभी क्रिकेट खेलने वाले देश के बोर्डो से संपर्क किया और अंतत: आईपीएल 14 सितंबर 2007 को अस्तित्व में आया। इस लीग की सबसे खास बात यह थी कि इसमें विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला।
देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी, विजय माल्या, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अभिनेत्री प्रीटी जिंटा समेत प्रमुख उद्योग घरानों ने लीग में दिलचस्पी लेते हुए टीमों की फ्रेंचाइजी ली और खिलाड़ी खरीदे।
पहला आईपीएल
पहला आईपीएल टूर्नामेंट 18 अप्रैल से 1 जून 2008 के बीच खेला गया। इसमें क्रिकेट और ग्लैमर का तड़का ऐसा लगा कि पूरी दुनिया इसकी दीवानी हो गई। मैदान में चीयरग‌र्ल्स और संगीत ने खूब समां बांधा। इस संस्करण को डबल राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर एक टीम ने एक मैच अपने घरेलू मैदान, जबकि दूसरा मैच दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेला। एक जून को हुए फाइनल मुकाबले में कागज पर अपेक्षाकृत कमजोर समझी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
दूसरा आईपीएल
देश में आम चुनावों और सुरक्षा कारणों से दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में 18 अप्रैल से 24 मई 2009 के बीच आयोजित किया गया। यह संस्करण विदेशी धरती पर भी काफी हिट रहा। इस बार फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलूर और डेक्कन चार्जर हैदराबाद के बीच खेला गया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में हैदराबाद ने बेंगलूर पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
तीसरा आईपीएल
लीग का तीसरा संस्करण 12 मार्च से 25 अप्रैल 2010 के बीच फिर से भारत में खेला गया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया गया।
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस संस्करण में सचिन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के खिताब से भी नवाजे गए।
चौथा आईपीएल
आईपीएल का चौथा संस्करण बदले हुए रूप के साथ 8 अप्रैल से 28 मई 2011 के बीच खेला गया। इसमें पहली बार सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर टीम को शामिल किया गया। इस प्रकार आईपीएल सीजन 4 में दस टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला चेन्नई और बेंगलूर के बीच खेला गया। इसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम अपना खिताब बचाने में सफल रही। उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर को 58 रन से शिकस्त दी।
पांचवां आईपीएल
आइपीएल का पांचवां संस्करण 04 अप्रैल से 27 मई के बीच खेला जाएगा। इसमें नौ टीमों के बीच 76 मैच खेले जाएंगे। इसका रंगारंग आगाज मंगलवार की रात चेन्नई में होगा। मेगास्टार अमिताभ बच्चन प्रसून जोशी की एक कविता के साथ समारोह की शुरुआत करेंगे। अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पैरी अपनी प्रस्तुति देंगी, जबकि स्टार डांसर प्रभु देवा भी शिरकत करेंगे। बॉलीवुड की ओर से इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान अपना जलवा बिखेरेंगे। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजन की शुरुआत के दौरान क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां एक मंच पर दिखेंगी।
समारोह की मुख्य आकर्षण पैरी होंगी, जो पहली बार भारत आ रही है। पैरी की प्रस्तुति देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। उद्घाटन समारोह में आईपीएल की सभी नौ टीमों के कप्तान भी मौजूद रहेंगे, जो खेल भावना की शपथ लेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण साढ़े सात बजे से सेटमैक्स पर देखा जा सकता है।
टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत बुधवार से होगी। इस दिन मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

No comments:

Post a Comment