IPL 6 Teams and Squad

Thursday 26 April 2012

Tendulkar Lavishes Praise on Youngsters for Stunning Win

News in Hindi :- मोहाली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाजों के शानदार प्रयासों की जमकर तारीफ की जिसकी बदौलत मुंबई की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर आज यहां चार विकेट से रोमांचक जीत मिली।


पिछले चार सत्रों में मुंबई की टीम के कप्तान रहे तेंदुलकर ने दबाव में बल्ले से जलवा दिखाने वाले रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू और रोबिन पीटरसन की खूब सराहना की। हालांकि तेंदुलकर का मानना है कि उन्हें जेम्स फ्रेंकलिन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत और बेहतर तरीके से करनी चाहिए थी। तेंदुलकर ने कहा कि युवा खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने कुछ हद तक आधारशिला रखी, लेकिन हमें पहले छह ओवरों में कुछ और रन बनाए चाहिए थे। अच्छी बात यह रही कि हमने शुरुआत में विकेट नहीं खोए। तेंदुलकर ने कहा कि बाद में रोहित शर्मा ने तेज रन बनाए। रायुडू और पीटरसन ने लाजवाब बल्लेबाजी की।

किंग्स इलेवन के सहमालिक नेस वाडिया ने इस मौके पर तेंदुलकर को उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कल अपना 39वें जन्मदिन मनाने वाले तेंदुलकर ने अपने सभी प्रशंसकों को तहेदिल से धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि जन्मदिन बहुत अच्छा रहा क्योंकि कई सारे लोगों ने मुझे बधाई दी। मुझे बहुत संदेश मिले और मेरे लिए ये बधाइयां बहुत मूल्यवान हैं। मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले रायुडू ने कहा कि तेंदुलकर ने पिछले तीन चार दिन में उन्हें बल्लेबाजी में काफी मदद की है और इसका फल मिल गया। रायुडू ने 17 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेली और मुंबई ने 19.5 ओवर में 169 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

For Cricket News in Hindi , IPL News in Hindi and Live Score Card visit www.jagran.com

No comments:

Post a Comment