IPL 6 Teams and Squad

Expert Opinion


[रवि शास्त्री] गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। सहवाग, पीटरसन और राइडर की गैरमौजूदगी वाले डेयर डेविल्स एक विविधताभरी गेंदबाजी वाली टीम के सामने पर्याप्त लक्ष्य नहीं रख सके। चार दिन के आराम के बाद केकेआर को अपना दूसरा मैच जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलना है।


अन्य टीमों को रॉयल्स से सावधान रहने की जरूरत है। उनके पास राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन और ब्रैड हॉज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे और हरमीत सिंह के रूप में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी। फिडेल एडव‌र्ड्स के पास गति है, तो हमें केविन कूपर को भी नहीं भूलना चाहिए। मेरे लिए रॉयल्स इस टूर्नामेंट में पुणे वॉरियर्स की ही तरह खतरनाक है।

केकेआर की मजबूती उसकी विविधता भरी गेंदबाजी है। सुनील नरेन और बालाजी बेहतरीन रहे हैं। जैक्स कैलिस ने अपनी उपयोगिता बरकरार रखी है और उनके पास ब्रेट ली का अनुभव भी है। रजत भाटिया, इकबाल अब्दुल्ला और यूसुफ पठान को भी हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सेनानायके के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है, लेकिन अभी उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन इस गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत बनाते हैं। रॉयल्स को इससे पार पाने का तरीका तलाश करना होगा। जयपुर के बड़े स्टेडियम में नरेन सहित अन्य स्पिनरों की गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाना आसान नहीं होगा। मेरे हिसाब से अंतिम ओवरों तक संभलकर खेलते हुए फिर आक्रमण करने का कोई मतलब नहीं है, बल्कि रॉयल्स को शुरुआत से ही केकेआर पर धावा बोल देना चाहिए। निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए उनके पास बल्लेबाज हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ कैसे नरेन का सामना करते हैं और वॉटसन बालाजी से किस तरह निपटते हैं। 

For more visit:  http://www.jagran.com/cricket/ipl2013-hindi.html

No comments:

Post a Comment