IPL 6 Teams and Squad

Tuesday 25 September 2012

T20 World Cup 2012 Supre 8 Teams and Supre 8 Schedule

T20 World Cup 2012 Hindi - ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप स्तर पर मंगलवार को अंतिम मुकाबला खेला जाना है, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों के नाम लगभग तय हो गए हैं। सुपर-8 के ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में विभाजित किया गया है।


 ग्रुप- 1 पहुंचने वाली टीमों के नाम :-
  1.     इंग्लैंड
  2.     वेस्टइंडीज
  3.     श्रीलंका
  4.     न्यूजीलैंड
 ग्रुप- 2 पहुंचने वाली टीमों के नाम :-

  1.     भारत
  2.     पाकिस्तान
  3.     आस्ट्रेलिया
  4.     दक्षिण अफ्रीका

Sunday 23 September 2012

Team India Beat England By 90 Runs - Group A


T20 World Cup 2012 Hindi - कोलंबो। रोहित शर्मा [नाबाद 53] के साहसिक अर्धशतक के बाद लंबे समय बाद वापसी कर रहे हरभजन सिंह [4/12] की जोरदार फिरकी के आगे गत चैंपियन इंग्लैंड के बल्लेबाज पत्तों की तरह बिखर गए। टीम इंडिया चौथे टी-20 विश्व कप के 10वें मुकाबले में इंग्लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर ग्रुप-एक में शीर्ष स्थान पर कायम रखने में सफल रही।


रोहित शर्मा [नाबाद 53] के अर्धशतक और गौतम गंभीर [45] व विराट कोहली [40] के संयुक्त प्रयासों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाए। रोहित ने अपना अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा करते हुए पांच चौका व एक छक्का लगाया। चौथे विकेट के लिए रोहित ने कप्तान धौनी [9] के साथ 47 रनों की साझेदारी की। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 14.3 ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गई।

टी-20 क्रिकेट में जहां टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है वहीं इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। विश्व चैंपियन इंग्लैंड का टी-20 में यह अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। हरभजन ने चार ओवर में दो मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन 33 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि भारत की ओर से हरभजन के अलावा पीयूष चावला और इरफान पठान ने दो-दो विकेट झटके। इस हार के बावजूद इंग्लैंड पहले ही सुपर-आठ में पहुंचा हुआ है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से जीतकर सुपर-आठ में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लग गया जब पठान ने एलेक्स हेल्स [0] को खाता खोले बगैर ही बोल्ड कर चलता किया। पठान ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ल्युक राइट [6] को पगबाधा कर चलता कर दिया। हालांकि इससे पहली वाली गेंद पर राइट ने मिड आफ पर छक्का जमाया था। दूसरे छोर पर खड़े क्रेग कीस्वेटर ने पारी की दूसरे ओवर में बालाजी पर लगातार छक्का व चौका जमाया। इसके बाद उन्होंने अशोक डिंडा के पहले ओवर में भी छक्का व चौका जमाया। दो विकेट गिरने का दबाव हटाने के वास्ते कीस्वेटर ने पठान के तीसरे व पारी के पांचवें ओवर में दो चौका जमाकर रन रेट को बनाए रखने की कोशिश की। लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हरभजन सिंह अपने दूसरे ही गेंद पर इयोन मोर्गन [2] को बोल्ड कर वापसी का जश्न मनाया। हरभजन ने मेडन विकेट हासिल किया। लगभग दो साल बाद वापसी करने वाले चावला ने अगले ओवर में जॉनी बैरिस्टो [1] को बोल्ड कर पहली सफलता हासिल की। चावला ने आतिशी बल्लेबाजी कर रहे क्रेग कीस्वेटर [35] को स्लिप में कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसेक बाद जोरदार फिरकी का प्रदर्शन कर रहे हरभजन ने अपने अगले दो ओवर में पांच गेंदों के अंदर टिम ब्रेसनन [1], जॉस बटलर [11] और ग्रीम स्वान [0] को आउट कर इंग्लैंड की हालत बहुत ही खराब कर दी। विकेटों के पतझड़ के बीच डिंडा ने 13वें ओवर में विपक्षी कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड [3] डीप मिडविकेट पर खड़े गंभीर के हाथों कैच आउट करा दिया। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज स्टीवन फिन ने इसी ओवर में तीन चौका जड़कर टी-20 में अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर 88 रन के पार नहीं करा सके। इंग्लैंड का आखिरी बल्लेबाज रन आउट हुआ।

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद गौतम गंभीर के साथ इरफान पठान पारी का आगाज करने उतरे। हालांकि वीरेंद्र सहवाग की जगह ओपनिंग करने उतरे पठान तीसरे ओवर में स्टीवन फिन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पठान ने आठ गेंदों में आठ रन बनाए। इस झटके बाद गंभीर ने विराट कोहली [40] के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। जोरदार फार्म में चल रहे कोहली ने आज भी बढि़या पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में छह चौके की मदद से 40 रन बनाने के बाद ग्रीम स्वान की गेंद डीप मिडविकेट की ओर कैच उठा दिया। कोहली के जाने के बाद सभी को उम्मीद थी कि युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आएंगे लेकिन धौनी ने रोहित शर्मा को मैदान पर भेज दिया। रोहित ने भी धीमी बल्लेबाजी से शुरुआत कर प्रशंसकों को खासा निराश किया। शुरू से खेल रहे गंभीर कई बार शार्ट पिच गेंद को खेलने में असहज महसूस कर रहे थे और उनकी पारी का अंत 16वें ओवर में हुआ। फिन की गेंद पर गंभीर ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा छूकर विकेटकीपर के हाथों में चला गया। गंभीर के बाद युवराज को भेजने के बजाए धौनी खुद बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। भारतीय टीम का पहला छक्का 20वें ओवर लगा और इस ओवर में सबसे ज्यादा 17 रन बने।

Source :- http://www.jagran.com/cricket/t20-worldcup-2012-headlines-team-india-beat-england-by-90-runs-17274.html

Visit www.jagran.com for more T20 World Cup 2012 hindi news, T20 world cup 2012 Schedule, T20 World Cup 2012 Photos and more.

Tuesday 18 September 2012

T20 World Cup 2012 Opening Ceremony


T20 World Cup 2012 Hindi News - इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। फटाफट क्रिकेट का महाकुंभ आइसीसी टी-20 विश्व कप मंगलवार से हंबनटोटा (श्रीलंका) में शुरू होगा। मेजबान श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच होने वाले उद्घाटन मैच में शाम साढ़े सात बजे पहली गेंद डाले जाने के बाद पूरी दुनिया 20 दिन तक इसके रोमांच की गिरफ्त में होगी।


हालांकि इस बार किसी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता। पहले सत्र की चैंपियन भारतीय टीम श्रीलंका की धीमी पिचों पर जरूर एक बार फिर खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, मेजबान टीम भी पहली बार यह खिताब जीतने की कोशिश करेगी। उसका प्रयास यह खिताब जीतने वाली तीसरी एशियाई टीम बनने का होगा। पाकिस्तान 2009 में इस प्रारूप का विश्व विजेता बना था।
ट्वेंटी-20 के इतिहास में अब तक बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। इसके चौथे संस्करण में जहां बल्लेबाजों के बीच नए कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ लगेगी, वहीं गेंदबाज भी एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर दर्शकों के मनोरंजन की फुल गारंटी होगी।
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप के चौथे संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार अलग-अलग गु्रप में बांटा गया है। गु्रप-ए में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है। गु्रप-बी में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं, जबकि गु्रप-सी में मेजबान श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे की टीम है। गु्रप-डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं।
लीग चरण के बाद अपने-अपने गु्रप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 में उन्हें दो गु्रप में बांटा जाएगा, गु्रप-1और ग्रुप-2। सुपर-8 के मुकाबलों के बाद अपने-अपने वर्ग में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 18 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा। नहीं होगा उद्घाटन समारोह
इस बार टी-20 विश्व कप के उद्घाटन समारोह का रंगारंग आयोजन नहीं होगा। श्रीलंका जिंबाब्वे के बीच होने वाले मैच से पहले किसी भी तरह के म्यूजिक कंसर्ट और आतिशबाजी का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Click Below links to know :- 

T20 World Cup 2012 Hindi News

T20 World Cup 2012 Schedule

T20 World Cup Scorecard

Wednesday 13 June 2012

Sachin Tendulkar Take Oath as Member of Rajya Sabha - Dainik Jagran

Sachin Tendulkar, the God of Indian cricket team has become the person of the instant. Being nominated to Rajya Sabha by Congress, Sachin has attained a giant achievement. but his nomination has created frenzy everywhere the state. The suprising call of Sachin for Rajya Sabha when there have been talks regarding conferring him with Bharat Ratna has faced several criticisms. Being nominated to Rajya Sabha, Sachin is that the initial ever cricket batsman to be honoured by such nomination.


The master blaster gave a heroic performance and completed his one hundred international centuries, a protracted awaited dream in March 2012. When the nomination call was been taken, Sachin in conjunction with his wife Anjali were gift at the residence of the Congress President Sonia Gandhi. Sachin has been a splendid batsman throughout his career.Will he be a decent politician too? Is there any political motive of the Congress behind this nomination? Was Bharat Ratna award not enough to honour Sachin’s contribution to the nation? All his queries have started when the nomination call. However, his nomination has not gone well with several of Sachin fans and former cricketers. whereas those that are against the nomination of Sachin for Rajya Sabha feels that he ought to continue cricketer and let a deserving candidate signify the nomination, the others feel that inclusion of an energetic sportsperson to Rajya Sabha would produce awareness regarding the challenges in sports and in flip empower the youths.

With nomination of Sachin for Rajya Sabha, talks regarding nominating Sourav Ganguly too have created their method. A member typically gets six months period to require his call whether or not he would really like to be related to the party or not. Sachin has acted immaturely by calling on Sonia Gandhi. whereas Bal Thackeray, Shive sena chief has known as the nomination as a political gimmick in his mouthpiece Saamna, Ramdev Baba feels the nomination as an act of defence from the Congress against the attacks by the opposition.

The argument that Tendulkar wouldn't be able to devote enough time to Rajya Sabha as a result of cricket obligations falls flat because the Parliaments sits for 6 months in one year. Some additionally argue that a cricketer can't be nominated to Rajya Sabha as per our Constitution. However, the nomination of journalist’s inspite of no mention within the Consitution dismisses the argument. Tendulkar earned the respect once more of his several fans when he said that he has been nominated as a result of he's a sportsperson and not an official.

Get Update with Latest Hindi News with www.jagran.com

Wednesday 16 May 2012

The Most Elegant Youngster “Rahane’s Ton in IPL T-20 2012


 The BCCI launched the Indian Premier League on the lines of Basket Ball’s NBA that is the National Basketball League and Footballs’ English Premier League also known as EPL. Indian Premier League is an official and professional T-20 Cricket league. It provides many opportunities to new comers to show their skills in the profession of cricket to the world. Many small time cricketers have risen to a very high level due to Indian Premier League.

One such star is Ajinkya Rahane, who marked his presence in cricket and got himself acknowledged in front of the world due to his cricket skills in the IPL, 2012. The great cricket of yester years like Sunil Gavaskar and Kapil Dev have been showering him with praises. While some call him as the replacement of Rahul Dravid who has retired recently. Every day there are articles written on him in  Hindi news  papers and internet, with headlines like rahane’s ton in IPL T-20 2012. Rahane, an orange cap holder in this IPL is aware of all this and aims to continue with his good job.

Like any other aspiring cricketer, even he dreams of making a mark in test cricket. When asked if he feels the pressure for getting into test cricket, this is what he had to say, “I am not thinking about it, it is selector’s job. My job is to perform well.”
Discussing about the six that featured rahane’s ton in IPL t20 2012, the young cricketer says he is very happy and the six is very satisfying.
After all the praises he has received from world, he says that these adulations don’t build pressure on him rather motivates him. He takes it as a challenge to continue his good performance.

 Ajinkya Rahane’s ton in IPL T20, 2012 has not eaten up his mind and awakened his ego. All that he has to say for his humbleness is that he just adds value to his cricket. He is thankful to cricket for giving him and his family so much. The man has all praises to say for Rahul Dravid. He says that Dravid has always been a calm influence on him in the field. Rahul Dravid has always been a role model for this youngster and he himself is bowled over by him. He also states that, Rahul Dravid eases him and helps to relax while taking all the pressure off his shoulder and makes things look very simple.


 For Cricket News in Hindi, News in Hindi and Live Score Card Visit  www.jagran.com


Thursday 26 April 2012

Tendulkar Lavishes Praise on Youngsters for Stunning Win

News in Hindi :- मोहाली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाजों के शानदार प्रयासों की जमकर तारीफ की जिसकी बदौलत मुंबई की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर आज यहां चार विकेट से रोमांचक जीत मिली।


पिछले चार सत्रों में मुंबई की टीम के कप्तान रहे तेंदुलकर ने दबाव में बल्ले से जलवा दिखाने वाले रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू और रोबिन पीटरसन की खूब सराहना की। हालांकि तेंदुलकर का मानना है कि उन्हें जेम्स फ्रेंकलिन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत और बेहतर तरीके से करनी चाहिए थी। तेंदुलकर ने कहा कि युवा खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने कुछ हद तक आधारशिला रखी, लेकिन हमें पहले छह ओवरों में कुछ और रन बनाए चाहिए थे। अच्छी बात यह रही कि हमने शुरुआत में विकेट नहीं खोए। तेंदुलकर ने कहा कि बाद में रोहित शर्मा ने तेज रन बनाए। रायुडू और पीटरसन ने लाजवाब बल्लेबाजी की।

किंग्स इलेवन के सहमालिक नेस वाडिया ने इस मौके पर तेंदुलकर को उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कल अपना 39वें जन्मदिन मनाने वाले तेंदुलकर ने अपने सभी प्रशंसकों को तहेदिल से धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि जन्मदिन बहुत अच्छा रहा क्योंकि कई सारे लोगों ने मुझे बधाई दी। मुझे बहुत संदेश मिले और मेरे लिए ये बधाइयां बहुत मूल्यवान हैं। मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले रायुडू ने कहा कि तेंदुलकर ने पिछले तीन चार दिन में उन्हें बल्लेबाजी में काफी मदद की है और इसका फल मिल गया। रायुडू ने 17 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेली और मुंबई ने 19.5 ओवर में 169 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

For Cricket News in Hindi , IPL News in Hindi and Live Score Card visit www.jagran.com

Tuesday 3 April 2012

Get Ready For IPL 5 2012 - Dainik Jagran

Cricket News in Hindi - एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में दर्शकों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए विशेषज्ञों ने क्रिकेट का नया व छोटा प्रारूप ट्वंटी-20 का इजाद किया। लेकिन इससे व्यावसायिक लाभ कमाने का तरीका दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई ने ढूंढा। उसने यूरोपीय देशों में फुटबाल लीग की लोकप्रियता को देखते हुए इसी फंडे को क्रिकेट में भी आजमाने का फैसला किया।
बोर्ड ने इस काम की जिम्मेदारी बोर्ड के तत्कालीन उपाध्यक्ष ललित मोदी को सौंपी जिन्हें क्रिकेट से व्यवसायिक लाभ कमाने अच्छा तजुर्बा था। मोदी ने इंगलिश प्रीमियर लीग की तर्ज पर क्रिकेट के फटाफट प्रारूप ट्वंटी-20 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा की।
लीग को रोमांचक बनाने के लिए बोर्ड ने दुनिया के सभी क्रिकेट खेलने वाले देश के बोर्डो से संपर्क किया और अंतत: आईपीएल 14 सितंबर 2007 को अस्तित्व में आया। इस लीग की सबसे खास बात यह थी कि इसमें विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला।
देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी, विजय माल्या, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अभिनेत्री प्रीटी जिंटा समेत प्रमुख उद्योग घरानों ने लीग में दिलचस्पी लेते हुए टीमों की फ्रेंचाइजी ली और खिलाड़ी खरीदे।
पहला आईपीएल
पहला आईपीएल टूर्नामेंट 18 अप्रैल से 1 जून 2008 के बीच खेला गया। इसमें क्रिकेट और ग्लैमर का तड़का ऐसा लगा कि पूरी दुनिया इसकी दीवानी हो गई। मैदान में चीयरग‌र्ल्स और संगीत ने खूब समां बांधा। इस संस्करण को डबल राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर एक टीम ने एक मैच अपने घरेलू मैदान, जबकि दूसरा मैच दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेला। एक जून को हुए फाइनल मुकाबले में कागज पर अपेक्षाकृत कमजोर समझी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
दूसरा आईपीएल
देश में आम चुनावों और सुरक्षा कारणों से दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में 18 अप्रैल से 24 मई 2009 के बीच आयोजित किया गया। यह संस्करण विदेशी धरती पर भी काफी हिट रहा। इस बार फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलूर और डेक्कन चार्जर हैदराबाद के बीच खेला गया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में हैदराबाद ने बेंगलूर पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
तीसरा आईपीएल
लीग का तीसरा संस्करण 12 मार्च से 25 अप्रैल 2010 के बीच फिर से भारत में खेला गया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया गया।
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस संस्करण में सचिन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के खिताब से भी नवाजे गए।
चौथा आईपीएल
आईपीएल का चौथा संस्करण बदले हुए रूप के साथ 8 अप्रैल से 28 मई 2011 के बीच खेला गया। इसमें पहली बार सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर टीम को शामिल किया गया। इस प्रकार आईपीएल सीजन 4 में दस टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला चेन्नई और बेंगलूर के बीच खेला गया। इसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम अपना खिताब बचाने में सफल रही। उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर को 58 रन से शिकस्त दी।
पांचवां आईपीएल
आइपीएल का पांचवां संस्करण 04 अप्रैल से 27 मई के बीच खेला जाएगा। इसमें नौ टीमों के बीच 76 मैच खेले जाएंगे। इसका रंगारंग आगाज मंगलवार की रात चेन्नई में होगा। मेगास्टार अमिताभ बच्चन प्रसून जोशी की एक कविता के साथ समारोह की शुरुआत करेंगे। अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पैरी अपनी प्रस्तुति देंगी, जबकि स्टार डांसर प्रभु देवा भी शिरकत करेंगे। बॉलीवुड की ओर से इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान अपना जलवा बिखेरेंगे। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजन की शुरुआत के दौरान क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां एक मंच पर दिखेंगी।
समारोह की मुख्य आकर्षण पैरी होंगी, जो पहली बार भारत आ रही है। पैरी की प्रस्तुति देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। उद्घाटन समारोह में आईपीएल की सभी नौ टीमों के कप्तान भी मौजूद रहेंगे, जो खेल भावना की शपथ लेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण साढ़े सात बजे से सेटमैक्स पर देखा जा सकता है।
टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत बुधवार से होगी। इस दिन मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

Wednesday 28 March 2012

India in South Africa one-off T20I on March 30/2012 at Johannesburg

India in South Africa one-off T20I Cricket Match on March 30/2012 at The Wanderers Stadium, Johannesburg. Get Cricket News in Hindi and Live Score  visit www.jagran.com
 
Teams India Players:- 
  1. MS Dhoni (c/wk)
  2. Virat Kohli (vc)
  3. Ravichandran Ashwin
  4. Ashok Dinda
  5. Gautam Gambhir
  6. Ravindra Jadeja
  7. Praveen Kumar
  8. Irfan Pathan
  9. Yusuf Pathan 
  10. Suresh Raina
  11. Rahul Sharma
  12. Rohit Sharma
  13. Manoj Tiwary
  14. Robin Uthappa
  15. Vinay Kumar 
Teams South Africa Players:- 

  1. Johan Botha (c)
  2. Farhaan Behardien
  3. Faf du Plessis
  4. Colin Ingram
  5. Jacques Kallis
  6. Richard Levi
  7. Albie Morkel
  8. Justin Ontong
  9. Wayne Parnell
  10. Rusty Theron
  11. Lonwabo Tsotsobe
  12. Morne van Wyk (wk)
  13. Dane Vilas 

Tuesday 27 March 2012

Dhoni And Ashwin Climb Up In ICC ODI Ranking - Dainik Jagran

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और ऑफ स्पिनर आर अश्विन आइसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। धौनी बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, वही अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर हैं।

भारत के जिन बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, उनमें सचिन तेंदुलकर दो पायदान ऊपर 27वें और सुरेश रैना चार पायदान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन ने ऑलराउंडरों की सूची में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन से फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के इस बीच पहले की तरह 117 रेंटिंग अंक हैं और वह टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर छूटने के बाद चार रेटिंग अंक गंवाए हैं, लेकिन वह अब भी नंबर एक पर काबिज है। इसके विपरीत वेस्टइंडीज ने सात रेटिंग अंक हासिल किए और वह 86 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर है।
श्रीलंका एशिया कप में सारे मैच गंवाने के कारण इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया है, जबकि पाकिस्तान को खिताब जीतने पर एक रेटिंग अंक मिला है तथा वह तालिका में छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।

For More Cricket News in Hindi Please Visit www.jagran.com 

Tuesday 28 February 2012

Kaneria in the name of the spot-fixing



Former Essex fast bowler Mervyn Westfield in fixing the spot on Friday was sentenced to prison for four months. Westfield claimed that Pakistani players during the hearing Kaneria had lured them to join the fixing. England captain admitted that in September 2009 40-over match between Durham and Essex in the first over cost 12 runs to him six thousand pounds [about four and a half lakhs] met. However, he conceded just 10 overs.

Get more updates on Cricket News in Hindi visit 

www.jagran.com